Last Updated: Thursday, October 17, 2013, 10:10
दमिश्क : सीरिया के पूर्वोत्तर प्रांत हसाकेह में इस्लामिक और कुर्दीश संगठनों के बीच हुई झड़प में 41 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सीरिया आब्जरवेटरी फार ह्युमन राइट्स ने बुधवार को दी। समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक, मृतकों में 29 आतंकवादी हैं जिनका संबंध अलकायदा से जुड़े इस्लामिक स्टेट इन इराक व लेवांट संगठन और अल नुसरा फ्रंट से है।
माना जा रहा है कि शेष मृतकों का संबंध कुर्दीश संगठन कुर्दीश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स से है। यह झड़प मंगलवार सुबह से बुधवार सुबह तक तेल एलु गांव और यल अगा जोन स्थित नजदीकी इलाके में हुई। झड़प के दौरान कुर्दीश संगठन ने इस्लामिक संगठन के हथियारों से लैस कार और भारी हथियारों को कब्जे में ले लिया। कुर्दीश नागरिकों की बहुलता वाले हसाकेह प्रांत में पिछले कई सप्ताह से कुर्द और आतंकवादी संगठनों के बीच झड़पें हो रही हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 17, 2013, 10:10