Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 08:59
लागोस : मध्य नाइजीरिया में बुधवार को हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई। नाइजीरियाई राष्ट्रपति गुडलक जोनाथन ने जोस शहर में हुए इस हमले की निंदा की और इसे ‘मानव स्वतंत्रता पर एक त्रासदीपूर्ण हमला’ करार दिया। उन्होंने इस हमले में शामिल हमलावरों को ‘क्रूर और बुरा’ बताया।
सेना के अनुसार इस हमले में 45 लोग घायल हो गए। विस्फोटक उपकरण एक ट्रक और एक मिनीबस में छुपाकर रखे गए थे। आपात सेवाओं ने कहा कि उनके कर्मी दूसरे विस्फोट की चपेट में आ गए जब वे पहले विस्फोट के पीड़ितों की मदद कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 08:59