सीरिया के अल बाब में हवाई हमले में 50 लोगों की मौत

सीरिया के अल बाब में हवाई हमले में 50 लोगों की मौत

दमिश्क : उत्तरी सीरिया के एक शहर पर शासन की ओर से दो दिनों तक किए गए हवाई हमले में 50 लोग मारे गए हैं। एक गैर सरकारी निगरानी संस्था ने यह दावा किया है। सीरिया के उप विदेश मंत्री ने कहा कि कोई भी समाधान राष्ट्रपति बशर अल असद की मंजूरी के बिना नहीं होगा।

सीरियन आब्जरवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक हेलीकॉप्टरों ने उत्तरी सीरिया के अलेप्पो प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले अल बाब शहर में आज बमबारी की जिसमें 2 महिलाओं और 4 बच्चांे सहित कम से कम 24 लोग मारे गए। इसी तरह के एक अन्य हमले में कल कम से कम 26 लोग मारे गए थे।

उधर, दमिश्क में स्कूली बच्चे आज उस वक्त बाल-बाल बच गए जब एक फ्रेंच स्कूल में एक मोर्टार जा गिरा। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन स्कूल की इमारत की खिड़कियों के कांच टूट गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 2, 2013, 08:44

comments powered by Disqus