Last Updated: Saturday, March 8, 2014, 13:02
वॉशिंगटन : पेंटागन ने अनुमान लगाया है कि यूक्रेन में पिछले सप्ताह रूस से अतिरिक्त बल भेजे जाने के बाद वहां अभी करीब 20,000 रूसी सैनिक तैनात हैं।
रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने बताया कि रक्षा मंत्री चक हेगल ने कल यूक्रेन के रक्षा मंत्री इहोर तेन्यूह से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि तेन्यूह ने हेगल से प्रौद्योगिकी परामर्श, मानवीय सहायता, आपदा सहायता अभियानों के लिए सेना मुहैया कराने पर विचार करने को कहा। हेगल ने कहा कि वह अनुरोध पर विचार करेंगे।
अमेरिका और पश्चिमी नेताओं ने यूक्रेन के क्रीमिया प्रायद्वीप में कथित अतिक्रमण को लेकर रूस की निंदा की है। ओबामा प्रशासन रूस पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। किर्बी ने कहा कि अमेरिका रूसी सैनिकों की संख्या की तुलना में उनकी गतिविधियों को लेकर ज्यादा चिंतित है।
क्रीमिया के नये नेता ने कहा है कि रूसी समर्थक बलों की संख्या 11,000 से अधिक है और उन्होंने काला सागर प्रायद्वीप तक पहुंचने के सभी रास्तों पर कब्जा कर रखा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 8, 2014, 13:02