Last Updated: Friday, May 2, 2014, 23:23

काबुल : संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि उत्तरी अफगानिस्तान में हुए भूस्खलन में शुक्रवार को कम से कम 350 लोग मारे गए हैं। संगठन ने कहा कि अभी भी मलबे में फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चल रहा है।
अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक बयान में कहा, ‘‘मृतकों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है और बड़ी संख्या में विस्थापन की आशंका है।’’ बयान में कहा गया है, ‘‘मानवीय मामलों के समन्वयन के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय अभी भी फंसे लोगों को बचाने में स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहा है।’’ उसके अनुसार, हादसे में जीवित बचे, लेकिन विस्थापित हो चुके लोगों की सहायता के लिए कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए हैं।
उसके मुताबिक, प्रभावित क्षेत्र तक सड़क संपर्क बहुत अच्छा नहीं है लेकिन ठीक-ठाक है। लेकिन उसपर भारी मशीनरी नहीं चल सकती है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 23:23