प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पुतिन से मुलाकात के बाद चीन रवाना

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पुतिन से मुलाकात के बाद चीन रवाना

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पुतिन से मुलाकात के बाद चीन रवाना मास्को: दो देशों की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात करने के बाद चीन के लिए रवाना हो गए। पुतिन के साथ शिखर सम्मेलन में इन दोनों नेताओं ने कुडनकुलम परमाणु परियोजना से जुड़े ‘सभी लंबित मसलों को हल करने’ का संकल्प लिया।

अपनी रूस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति से क्रेमलिन पैलेस में मुलाकात की। पुतिन के साथ सिंह का यह पांचवां वाषिर्क शिखर सम्मेलन था। दोनों देशों के बीच यह 14 वां शिखर सम्मेलन था।

वार्ताओं के अंत में जारी किए गए साझे बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष कुडनकुलम परमाणु बिजली परियोजना की तीसरी और चौथी इकाई के लिए तकनीकी-व्यवसायिक सहयोग और जनरल फ्रेमवर्क एग्रीमेंट को ‘जल्दी अंतिम रूप’ देने के लिए सहमत हो गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 12:51

comments powered by Disqus