सीरिया: हवाई हमलों में कम से कम 37 लोगों की मौत

सीरिया: हवाई हमलों में कम से कम 37 लोगों की मौत

बेरूत : सीरिया में विद्रोहियों का गढ़ माने जाने वाले एलेप्पो पर असद समर्थक सेना के हवाई हमलों में 16 बच्चों सहित कम से कम 37 लोग मारे गए हैं। ब्रिटेन स्थित सीरियाई मानवाधिकार संस्था ने कहा कि पूर्वी एलेप्पो के: शखुर, अर्द अल हमरा, हैदरिया जिले पर हुए हवाई हमलों में कम से कम 37 लोग मारे गए हैं, जिनमें 16 बच्चे भी शामिल हैं।

विद्रोहियों के कब्जे वाले हिस्सों पर हेलीकॉप्टरों से कई हमले किए गए। संस्था के निदेशक रामी अब्दुररहमान ने कहा कि सीरियाई वायु सेना के विमान भी इन जिलों के उपर उड़ान भर रहे हैं। एक समय, सीरिया की आर्थिक राजधानी रहे एलेप्पो पर पिछले वर्ष जुलाई में विद्रोहियों के हमले के बाद से यह शहर भारी तबाही से गुजरा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 09:42

comments powered by Disqus