मिस्र में अल सीसी ने भारी मतों से जीत दर्ज की

मिस्र में अल सीसी ने भारी मतों से जीत दर्ज की

काहिरा : मिस्र के राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में पूर्व सेना प्रमुख अब्देल फतह अल सीसी न सिर्फ अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त थे बल्कि वह गुरुवार को अब तक हुई मतपत्रों की गिनती के अनुसार, 96.2 प्रतिशत मत हासिल भी कर चुके हैं।

सरकारी टेलीविजन की खबर के अनुसार, कम से कम 2.1 करोड़ मतदाताओं ने (करीब 96.2 प्रतिशत) सेवानिवृत्त फील्ड मार्शल के पक्ष में मत डाला है जिन्होंने पिछले साल जुलाई में निर्वाचित इस्लामिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी को अपदस्थ कर दिया था। खबर के अनुसार, 352 मतगणना केंद्रों में से 312 की मतगणना पूरी हो चुकी है।

मुरसी को सत्ता से हटाने के बाद मुख्य इस्लामिक विपक्षी पार्टी लगभग बिखर गई और सीसी की जीत का एक कारण यह भी है। राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार सीसी के एकमात्र चुनावी प्रतिद्वन्द्वी वामपंथी हमदीन सब्बाही को अब तक की मतगणना के अनुसार, केवल 3.8 फीसदी वोट ही मिल पाए हैं। सीसी को मतदाताओं ने एक ऐसा मजबूत नेता माना है जो कई वषरें की उथलपुथल के बाद देश में स्थिरता बहाल कर सकता है।सीसी की जीत का संकेत मिलते ही उनके सैकड़ों समर्थक सड़कों पर मिस्र के ध्वज के साथ आ गए। उन्होंने आतिशबाजी की और कार के हॉर्न बजाए। सीसी को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है और कई वषरें से चल रही अशांति के बाद उन्हें एक ऐसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है जो स्थिरता लाने में सक्षम होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 11:06

comments powered by Disqus