ओबामा से जुड़ी नस्ली टिप्पणी पर उत्तर कोरिया की निंदा

ओबामा से जुड़ी नस्ली टिप्पणी पर उत्तर कोरिया की निंदा

वाशिंगटन : अमेरिका ने उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी की ओर से राष्ट्रपति बराक ओबामा के खिलाफ ‘भद्दी एवं अपमानजनक’ नस्ली टिप्पणी की निंदा की है।

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता कैटलिन हेडन ने कहा कि उत्तर कोरिया सरकार द्वारा नियंत्रित मीडिया को उनकी नाटकीयता के लिए जाना जाता है, ये टिप्पणियां विशेष रूप से भद्दी एवं अपमानजनक हैं। कैटलिन ने पिछले हफ्ते उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए की ओर से दी गई एक टिप्‍पणी पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 9, 2014, 11:49

comments powered by Disqus