लापता विमान MH370: रोबोटिक पनडुब्बी का दूसरा तलाश अभियान शुरू

लापता विमान MH370: रोबोटिक पनडुब्बी का दूसरा तलाश अभियान शुरू

लापता विमान MH370: रोबोटिक पनडुब्बी का दूसरा तलाश अभियान शुरूपर्थ : लापता मलेशियाई विमान के मलबे का पता लगाने के लिए इस्तेमाल की जा रही रोबोटिक पनडुब्बी ने अपना दूसरा तलाश अभियान आज शुरू कर दिया। रोबोटिक पनडुब्बी ने पानी में मान्य संचालन गहराई तक पहुंचने के बाद अपना पहला तलाश अभियान संभावित समय सीमा से पहले ही रोक दिया था। अमेरिकी नौसेना की साइड स्कैन सोनार युक्त मानवरहित पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ को मलेशियाई एयरलाइंस उड़ान एमएच370 के मलबे का पता लगने के लिए आस्ट्रेलियाई नौसैन्य पोत ‘ओशन शील्ड’ से दोबारा उतारा गया है। इस अभियान से जुड़े एक स्रोत ने सीएनएन को बताया कि ब्लूफिन 21 के दूसरे अभियान को शुरू हुए करीब चार घंटे हो गए हैं।

संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र :जेएसीसी: ने विमान की तलाश के 40वें दिन कहा, ‘ब्लूफिन 21’ के पहले अभियान के डेटा डाउनलोड कर लिए गए हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है। इससे मतलब की कोई भी चीज नहीं मिली है। पनडुब्बी के अभियान को कल बीच में ही रोक दिया गया था। वह संभावित समय सीमा से पहले ही सतह पर आ गयी थी क्योंकि पानी उसकी परिचालन सीमा से अधिक गहरा था। पनडुब्बी की परिचालन सीमा 4.5 किलोमीटर है।

नौका पर 448 लोग सवार थे जो दक्षिणी द्वीप जेजू के रिसॉर्ट की ओर जा रहे था। इसमें 324 दक्षिणी सोल के आन्सैन स्थित एक हाई स्कूल के छात्र थे जो अपने 14 शिक्षकों के साथ यात्रा कर रहे थे। ली के मंत्रालय ने दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि कर दी हैं। इनमें एक छात्र और एक चालक दल की महिला सदस्य शामिल हैं।

कई को मछली पकड़ने वाली नावों और वाणिज्यिक जहाजों ने बचाया गया जो सबसे पहले मौके पर पहुंच थे। इसके बाद कोस्ट गार्ड और नौसेना के जहाज हेलीकॉप्टर के साथ पहुंचे। ली ने कहा कि दक्षिणी कोरिया की नौसेना सील के जवान जलमग्न हो चुकी नौका की तलाश कर रहे हैं। ली ने कहा, समुद्र के पानी में बहुत कीचड़ है इस वजह से दृश्यता बहुत कम है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 16, 2014, 14:30

comments powered by Disqus