Last Updated: Saturday, May 10, 2014, 19:42
हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त मलेशियाई जेट को ढूढ़ रही छोटी पनडुब्बी कुछ ही दिनों में खोज क्षेत्र में वापस होगी क्योंकि उसे लेकर एक आस्ट्रेलियाई जहाज समुद्र में वापस जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आस्ट्रेलियाई डिफेंस वेस्सेल ओशियन शील्ड (जहाज) लापता विमान एमएच 370 की खोज जारी रखने के लिए पश्चिमी आस्ट्रेलिया के तट से दूर समुद्र में लौट रहा है।