Last Updated: Saturday, January 18, 2014, 21:05

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने शुक्रवार को सीरिया में सत्ता परिवर्तन में राष्ट्रपति बशर अल-असद की किसी भी तरह भूमिका से इंकार किया है। अगले बुधवार को होने वाली जेनेवा-2 बैठक में सत्ता परिवर्तन पर चर्चा की जाएगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, केरी ने उनके कनाडियाई और मैक्सिको के समकक्षों के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, "अगर वह सोचते हैं कि वह भविष्य का हिस्सा होंगे, यह नहीं होने वाला। इस जेनेवा-1 को लागू करने के लिए जेनेवा जा रहे हैं।"
वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों व मध्यपूर्व के चार सदस्यों द्वारा जून 2012 में स्वीकृत किए गए जेनेवा संधिपत्र का उल्लेख कर रहे थे। इस संधिपत्र में सीरिया को संकट से बचाने के लिए सत्ता परिवर्तन की एक सरकारी संस्था स्थापित करने की मांग की गई है।
केरी ने कहा, "अगर अल-असद यह नहीं करते, उन्हें आने वाले समय में विभिन्न तरीकों से कई प्रतिक्रिया मिलेगी। हम अभी और दबाव बनाने और आगे इस समीकरण को बदलने के विकल्प को नहीं छोड़ रहे हैं।" (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 18, 2014, 21:05