भारतीय उच्चायुक्त की कार पर हमला करने वालों को जल्द पकड़ा जाएगा: वहीद

भारतीय उच्चायुक्त की कार पर हमला करने वालों को जल्द पकड़ा जाएगा: वहीद

भारतीय उच्चायुक्त की कार पर हमला करने वालों को जल्द पकड़ा जाएगा: वहीदमाले : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद हसन ने पुलिस को निर्देश दिया है कि भारतीय उच्चायुक्त की कार पर हमले के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ने के सभी प्रयास किये जाएं। वहीद ने भारत को आश्वासन दिया कि अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने कहा कि राष्ट्रपति ने पुलिस को निर्देश दिया कि भारतीय उच्चायुक्त राजीव शाहरे की कार पर हमले के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ा जाए और पुलिस उन्हें पकड़ने में पूरा प्रयास करे।

इस बीच, भारतीय उच्चायोग ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि हम इस घटना की कड़ाई से निंदा करते हैं। यह बड़ी चिंता का विषय भी है कि इस तरह की घटनाओं का असर हमारे करीबी और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों पर नहीं हो पाए। हमें आशा है कि इस कायराना घटना के लिए जिम्मेदार अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए।

उन्होंने कहा कि यह याद करना प्रासंगिक होगा कि भारतीय उच्चायोग के एक अधिकारी की पत्नी पर इस साल जनवरी में हमला हुआ था। यह मामला अब तक अनसुलझा है। भारतीय उच्चायोग ने मालदीव सरकार के सामने विरोध जताते हुए इस मामले में चिंता व्यक्त की है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 22:53

comments powered by Disqus