Last Updated: Monday, December 16, 2013, 21:12
तिकरित : इराक में आतंकवादियों ने एक नगर परिषद के मुख्यालय पर हमला किया और कुछ देर के लिए कब्जा कर लिया। अलग-अलग स्थानों पर हुए हमलों में 42 लोग मारे गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के उत्तर में स्थित सलाहेदीन प्रांत में आतंकवादियों ने नगर परिषद की इमारत और एक थाने पर हमला किया।
तिकरित में नगर परिषद के मुख्यालय के निकट आतंकियों ने कार बम विस्फोट किया और उसका इमारत पर कब्जा कर लिया। इमारत में अब भी कर्मचारी काफी देर तक फंसे रहे।
इराकी सुरक्षा बलों ने इमारत को घेर लिया और फिर अभियान चलाकर अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। आतंकवाद निरोधक सेवा के एक प्रवक्ता ने कहा कि इमारत के भीतर से 40 लोगों को मुक्त कराया गया।
सुरक्षा बलों ने एक आत्मघाती हमलावर को मार गिराया और दो अन्य ने खुद को उड़ा लिया। इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि एक भीषण हमला बगदाद से 250 किलोमीटर दूर स्थित बेजी कस्बे में हुआ। यहां चार आत्मघाती हमलावरों ने एक सरकारी इमारत को निशाना बनाकर विस्फोट किया। इस हमले में आठ पुलिसकर्मी मारे गए और पांच अन्य घायल हो गए।
इसके अलावा आज बगदाद तथा इराक के दूसरे हिस्सों में हुए हमलों में कई लोग मारे गए। किसी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है, हालांकि अलकायदा से जुड़े संगठन इस तरह के हमले करते आ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 21:12