Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 11:05
रोम : इटली की सर्वोच्च अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर अगले दो साल के लिए सार्वजनिक पद ग्रहण करने पर प्रतिबंध बरकरार रखा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मिलान की अपीलीय अदालत ने पिछले साल अक्टूबर में बर्लुस्कोनी पर अगले दो साल के लिए सार्वजनिक पद ग्रहण करने पर प्रतिबंध लगाया था। इससे पहले देश की सर्वोच्च अदालत ने पिछले साल अगस्त में बर्लुस्कोनी के टेलीविजन नेटवर्क को कर धोखाधड़ी के मामले में दोषी ठहराया था।
इस मामले में बर्लुस्कोनी को चार साल कैद की सजा भी सुनाई गई थी, जिसे बाद में घटाकर एक साल कर दिया गया। बर्लुस्कोनी ने घर में नजरबंदी के बजाय एक साल के लिए समाज सेवा करने का अनुरोध मिलान के अभियोजकों को भेजा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 11:05