बांग्लादेश में विपक्ष के बहिष्कार के बावजूद आज होगा आम चुनाव

बांग्लादेश में विपक्ष के बहिष्कार के बावजूद आज होगा आम चुनाव

बांग्लादेश में विपक्ष के बहिष्कार के बावजूद आज होगा आम चुनाव ढाका : बांग्लोदश में नयी संसद निर्वाचित करने के लिए कल चुनाव होगा यद्यपि मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के बहिष्कार
के चलते इसकी विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। बीएनपी के समर्थकों ने 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल शुरू की है।

विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं के चुनाव टालने के आखिरी प्रयास में हड़ताल करने के दौरान दो व्यक्ति मारे गए तथा कई मतदान केंद्रों और एक ट्रेन को आग लगा दी गई। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी :बीएनपी: प्रमुख खालिदा जिया ने इस चुनाव को ‘कलंकित दिखावा’ करार दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि विपक्षी दलों के बहिष्कार के बावजूद आम चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि बीएनपी और सहयोगी दलों की हिस्सोदारी के बिना चुनाव 300 सीटों में से मात्र 147 सीटों पर ही कराये जाएंगे। अन्य सीटों पर उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 5, 2014, 00:14

comments powered by Disqus