Last Updated: Sunday, January 5, 2014, 00:14
बांग्लोदश में नयी संसद निर्वाचित करने के लिए कल चुनाव होगा यद्यपि मुख्य विपक्षी दल बीएनपी के बहिष्कार के चलते इसकी विश्वसनीयता प्रभावित हुई है। बीएनपी के समर्थकों ने 48 घंटे की देशव्यापी हड़ताल शुरू की है।