ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह को कैमरन ने दी मंजूरी

ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह को कैमरन ने दी मंजूरी

लंदन : ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने शनिवार को देश में समलैंगिक विवाह को वैधानिक मान्यता प्रदान कर दी। ब्रिटेन में समलैंगिकों के न्यूज पोर्टल पिंकन्यूज में एक लेख में कैमरन ने कहा है, `यह सप्ताहांत हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण घड़ी बनने जा रहा है। पहली बार ऐसे जोड़ों को शादी करने की अनुमति दी जा रही है जिसमें पुरुष और महिलाएं ही शामिल नहीं होंगी, बल्कि पुरुष के साथ पुरुष और महिला के साथ महिला शादी कर सकेगी। ब्रिटेन में समलैंगिक होना कोई मुद्दा नहीं रह जाएगा। सरकार आपके रिश्ते को समान रूप से अहमियत प्रदान करेगी।`

प्रधानमंत्री ने कहा है कि समलैंगिक विवाह को मान्यता देने से अपने लैंगिक संबंधों को लेकर अनिश्चितता का सामना कर रहे युवाओं को मजबूत संदेश मिलेगा और वे इस बात को लेकर इत्मीनान होंगे कि सरकार उनके यौन जीवन में हस्तक्षेप नहीं करेगी। कैमरन ने कहा है, `जब लोगों का प्रेम कानून के अनुसार परिभाषित है तो उस कानून को बदलना जरूरी है।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 29, 2014, 23:55

comments powered by Disqus