Last Updated: Friday, April 4, 2014, 12:25
सोल : उत्तर कोरिया से रवाना हुए एक मालवाहक जहाज के दक्षिण कोरिया के दक्षिणी तट के पास डूब जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जहाज में उत्तर कोरिया के चालक दल के 16 लोग सवार थे। दक्षिण कोरियाई तटरक्षक जीवित लोगों की तलाश में जुटे हैं।
तटरक्षक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर कोरिया के दो नाविकों के शव बरामद हुए हैं और तीन अन्य लोगों को बचा लिया गया, जबकि 11 अब भी लापता हैं।
मंगोलियाई झंडे वाले 4300 टन के इस जहाज ने दक्षिण कोरिया के पास अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र से अपराह्न एक बजे के ठीक बाद एक आपात संदेश भेजा।
लौह अयस्क और तांबा पाउडर से लदा जहाज उत्तर कोरिया से चीन की ओर उस मार्ग से जा रहा था, जहां से उत्तर कोरिया के जहाज अक्सर गुजरते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 12:25