Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 21:00

दि हेग: विश्व की रासायनिक हथियार निगरानी संस्था ने कहा कि सीरिया के प्रतिबंधित हथियारों को नष्ट करने की दिशा में उसके निरीक्षकों ने दमिश्क द्वारा चिन्हित 20 में से 11 स्थानों की जांच पूरी कर ली है ।
दि हेग स्थित संस्थान ‘ऑर्गनाइजेशन फॉर द प्रोहेबिशन ऑफ केमिकल वेपंस (ओपीसीडब्ल्यू)’ ने कहा, ‘ओपीसीडब्ल्यू के मिशन ने सीरिया द्वारा चिहिन्त स्थानों में से कुल 11 की जांच पूरी कर ली है ।’ ओपीसीडब्ल्यू ने कहा कि सीरिया में कुल 20 स्थानों की जांच होनी है ।
संस्थान ने अपने बयान में कहा कि दो सप्ताह पहले सीरिया पहुंचे निरीक्षकों के काम में छह स्थानों पर ‘महत्वपूर्ण उपकरण नष्ट’ करना और केटेगरी-3 के हथियारों को नष्ट करना भी शामिल है । ओपीसीडब्ल्यू को पिछले ही सप्ताह नोबेल शांति पुरस्कार से नवाजा गया है ।
सीरिया में रासायनिक हथियारों के जखीरे की जांच करने और उसे नष्ट करने के लिए ओपीसीडब्ल्यू के पास 30 जून 2014 तक का समय है । फिलहाल सीरिया में संयुक्त राष्ट्र और ओपीसीडब्ल्यू के करीब 60 विशेषज्ञ काम कर रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 21:00