चीन को दिखी चीजों में नहीं मिला विमान का मलबा: वियतनाम

चीन को दिखी चीजों में नहीं मिला विमान का मलबा: वियतनाम

चीन को दिखी चीजों में नहीं मिला विमान का मलबा: वियतनामबीजिंग: मलेशिया एयरलाइन्स के लापता विमान का अब तक कुछ अता पता नहीं है क्योंकि वियतनाम ने कहा कि उसके विमान और जहाज को चीनी उपग्रह की ओर से बताए गए जगह पर कोई मलबा नहीं मिला है।

वियतनाम के उप परिवहन मंत्री पाम कुए तियू के हवाले से कहा है कि लापता विमान का पता लगाने के लिए चीनी उपग्रह को जिस जगह पर तैरती हुए तीन वस्तुएं नजर आयी थी वहां पर वियतनाम की ओर से भेजे गए विमान और जहाज को कोई भी मलबा नहीं मिला। फू क्योग टापू में फ्रंटलाइन कमान की अगुवाई कर रहे पाम ने कहा कि वियतनाम ने देश के दक्षिणी तट की ओर समुद्र क्षेत्र में दो विमानों और दो जहाजों को उस जगह भेजा, जहां पर चीनी उपग्रह को तैरती हुयी संदिग्ध वस्तुएं मिली थी।

इससे पहले चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इंडस्ट्री फॉर नेशनल डिफेंस ने कहा कि चीन के एक उपग्रह को विमान के लापता होने के संभावित जगह पर तैरती हुयी तीन वस्तुएं नजर आयी थी, लेकिन इस पर आश्वस्त नहीं है कि क्या वह विमान का मलबा है। चीन ने तलाशी अभियान के लिए आठ जहाज और तीन विमानों के साथ ही 10 उपग्रहों को लगाया है।

गौरतलब है कि फ्लाइट एमएच370 कुआलालंपुर से बीजिंग के रास्ते में दक्षिण चीन सागर के रास्ते में ही भटक गया था। इस विमान में सबसे ज्यादा यात्री चीनी नागरिक हैं। चीन ने यात्रियों के परिजनों के दबाव में मलेशिया से कहा है कि वह सर्चिग के काम में और ज्यादा तेजी लाए। दस देशों के 34 प्लेन, 40 जहाज इस सर्च ऑपरेशन में लगे हैं। इस विमान में 239 यात्री सवार थे। (एजेंसी)





First Published: Thursday, March 13, 2014, 14:57

comments powered by Disqus