Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 12:29
सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार क्रांति के इस युग में जब कोई भी सूचना सेकेंडों में मिल जाती है, ऐसे में किसी जेटलाइनर का सागर के उपर से लापता हो जाना चौंका देने वाली बात लगती है लेकिन मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट एमएच 370 के लापता हो जाने से पहली बार यह एहसास नहीं हुआ है कि समुद्र कितने विशाल होते हैं और उनमें खोई किसी वस्तु को खोजना कितना कष्टप्रद हो सकता है।