Last Updated: Saturday, November 23, 2013, 19:00

बीजिंग : चीन और जापान के बीच शनिवार को उस वक्त विवाद गहरा गया जब चीनी लड़ाकू विमानों ने उस विवादित द्वीप समूह की हवाई गश्त लगाई जिस पर टोक्यो अपना दावा करता है। पीपुल्स लिबरेशन एयर फोर्स (पीएलएएफ) के प्रवक्ता शेन जिंके ने कहा, ‘‘दो बड़े विमानों ने गश्त के मिशन को अंजाम दिया है। इनकी मदद के लिए चेतावनी विमान और लड़ाकू विमान भी थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय साझा कदमों के तहत यह गश्त हुई और इससे अंतरराष्ट्रीय उड़ाने प्रभावित होंगी।’’ चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह स्पष्ट नहीं है कि हवाई गश्त के दौरान विमान द्वीप समूह के ऊपर से उड़ान भरी। इस द्वीप समूह को चीन ‘दियाओयू’ कहता है तो जापान इस पर अपना दावा करते हुए इसे ‘सेंकाकुस’ कहता है।
चीन के पोत पिछले साल के आखिर तक इस द्वीप समूह के निकट गश्त नहीं लगाते थे। इससे पहले चीन के रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया कि वह इस द्वीप समूह के ऊपर वायु रक्षा क्षेत्र घोषित करेगा और इससे गुजरने से पहले विमानों को चीन को सूचित करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 23, 2013, 19:00