Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 12:51
वॉशिंगटन : अमेरिका ने वर्ष 1989 में तियानअनमेन स्क्वायर पर हुई धरपकड़ की 25 वीं बरसी से पहले चीन के प्रख्यात मानवाधिकार वकीलों में से एक फू झिकियांग को हिरासत में रखे जाने पर गहरी चिंता जताई है और बीजिंग से उन्हें तत्काल रिहा करने को कहा है।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा कि इन खबरों को लेकर अमेरिका गंभीर रूप से चिंतित है कि मानवाधिकार वकील फू झिकियांग और अन्य कार्यकर्ता बीजिंग के तियानअनमेन स्क्वायर पर हुई हिंसात्मक कार्रवाई की 4 जून को बरसी के सिलसिले में एक आयोजन के लिए संपन्न बैठक में भाग लेने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए।
उन्होंने कहा कि हमने चीनी अधिकारियों से इन लोगों को तत्काल रिहा करने, उनकी गतिविधियों पर से रोक हटाने और उन्हें उस सुरक्षा तथा स्वतंत्रता की गारंटी देने के लिए कहा है जिसके वे चीन की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं के तहत हकदार हैं। चीन में मुख्य आयोजनों से पहले अक्सर कम्युनिस्ट पार्टी के आलोचकों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। बताया जाता है कि जानेमाने मानवाधिकार कार्यकर्ता फू झिकियांग और अन्य को मंगलवार को हिरासत में ले लिया गया। प्रतीत होता है कि इन लोगों को लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के सेना द्वारा दमन किए जाने की घटना की 4 जून को बरसी मनाने से रोकने के लिए हिरासत में लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 8, 2014, 12:51