Last Updated: Thursday, May 8, 2014, 12:51
अमेरिका ने वर्ष 1989 में तियानअनमेन स्क्वायर पर हुई धरपकड़ की 25 वीं बरसी से पहले चीन के प्रख्यात मानवाधिकार वकीलों में से एक फू झिकियांग को हिरासत में रखे जाने पर गहरी चिंता जताई है और बीजिंग से उन्हें तत्काल रिहा करने को कहा है।