चीन ने जापान को धमकाया-ड्रोन गिराने पर देगा करारा जवाब

चीन ने जापान को धमकाया-ड्रोन गिराने पर देगा करारा जवाब

बीजिंग : चीन ने रविवार को जापान को चेतावनी दी कि पूर्व चीनी समुद्र के विवादास्पद द्वीपसमूह में उसके मानवरहित ड्रोनों को गिराने के किसी भी प्रयास को युद्ध की कार्रवाई समझा जाएगा और इसका जवाब दिया जाएगा।

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग यानशेंग ने कहा कि अगर जापान ऐसे कथित कदम उठाता है तो यह चीन के लिए उकसावे वाला कदम तथा युद्ध होगा और चीन इसके जवाब में कार्रवाई करेगा।

उन्होंने कहा ‘‘जो भी परिणाम होगा उसके लिए जापानी पक्ष जिम्मेदार होगा।’’ गेंग इन खबरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि जापानी सरकार ने उस रक्षा योजना को मंजूरी दे दी है जिसमें जापानी वायु क्षेत्र में चीनी ड्रोन विमानों को गिराने के लिए वायुसेना के विमानों का उपयोग करने की बात कही गई है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गेंग को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि चीन अपने वायु क्षेत्र में दूसरे देशों के विमानों को अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं देता। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 20:47

comments powered by Disqus