नेवी और वायुसेना पर अधिक खर्च करेगा चीन

नेवी और वायुसेना पर अधिक खर्च करेगा चीन

बीजिंग : चीन ने जापान के साथ तनाव एवं दक्षिणी चीन सागर में विवाद के मद्देनजर अपनी नौसेना और वायुसेना की क्षमता में इजाफा करने के मकसद से 132 अरब डॉलर के रक्षा बजट से और अधिक राशि खर्च करने का फैसला किया है। आधिकारिक मीडिया के अनुसार चीन ने सेना के तीनों अंगों में बजट का बराबर-बराबर हिस्सा खर्च करने के अपने पुराने र्ढे को बदला है। राष्ट्रति शी चिनफिंग के नेतृत्व वाले चीन के नए नेतृत्व ने यह परिवर्तन किया है।

शी ने संसद के वाषिर्क सत्र में शामिल हुए रक्षा प्रतिनिधियों के साथ कल हुई अपनी पहली बैठक में कहा कि 23 लाख कर्मियों वाली पीएलए के आधुनिकीकरण का काम तेज किया जाएगा। उन्होंने उन देशों को भी कड़ा संदेश दिया जिनके साथ चीन का सीमा संबंधी विवाद चल रहा है। चीनी राष्ट्रपति ने कहा, हम शांति की उम्मीद करते हैं, लेकिन हम अपने वैधानिक अधिकार को बरकरार रखने का प्रयास कभी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने सैन्य साजोसामान के उत्पादन में निजी क्षेत्र को मंजूरी दिए जाने का भी संकेत दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 12, 2014, 17:32

comments powered by Disqus