Last Updated: Friday, January 24, 2014, 09:46
बैंकाक : थाइलैंड में चुनाव को स्थगित करने के अधिकार पर फैसला देश के सांविधानिक न्यायलय में किया जाएगा। यहां कार्यवाहक सरकार और चुनाव आयोग के बीच इस अधिकार को लेकर मतभेद उभरे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गुरुवार को प्रसारित खबरों के हवाले से जानकारी दी कि न्यायालय के जनसंपर्क विभाग ने गुरुवार को कहा कि फैसला शुक्रवार को सुनाया जाएगा।
चुनाव आयोग मतदान केंद्रों पर हिंसा और हंगामें की स्थिति से बचने के लिए प्रधानमंत्री यिगलक शिनवात्रा के मंत्रिमंडल से चुनाव को दो फरवरी की जगह चार मई को कराने की अपील कर रहा है। इधर सरकार का कहना है कि इसके पास चुनाव को आगे बढ़ाने का अधिकार नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 24, 2014, 09:46