Last Updated: Tuesday, March 18, 2014, 10:23
लंदन : रविवार को क्रीमिया में रूसी शासन के पक्ष में हुए 96 प्रतिशत मतदान के बावजूद ब्रिटेन ने कहा है कि वह यूक्रेन को अभी भी क्रीमिया का हिस्सा मान रहा है। कल ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद जारी बयान में ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने जोर दिया कि ब्रिटेन और उसके सहयोगी देशों के लिए क्रीमिया अभी भी यूक्रेन का ही हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि हम साफ देख रहे हैं कि एक स्वतंत्र यूरोपीय देश के संप्रभु क्षेत्र के एक हिस्से को सैन्य बल और अवैध जनमत संग्रह के जरिए अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन फिर से रूस से अपील करता है कि वह इस संकट को हल करने के लिए यूक्रेन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ बातचीत करे।
हेग ने चेतावनी देते हुए कहा कि रूस इन अपीलों को नजरअंदाज करता रहेगा तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने संकेत दिए हैं कि रूसी समुदाय के संरक्षण के लिए जो फैसला लिया गया है, वे उससे पीछे नहीं हटेंगे। मास्को के अनुसार, यह समुदाय पिछले माह कीव में क्रेमलिन समर्थक शासन का तख्तापलट पश्चिमी झुकाव वाले राष्ट्रवादी दल द्वारा किए जाने के बाद से यूक्रेन के अतिवादी-राष्ट्रवादियों के लगातार बढ़ते हमलों का शिकार बना है।
हेग ने इससे पहले अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा पुतिन के आंतरिक घेरे पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का स्वागत किया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 18, 2014, 10:23