अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 81 हुई

अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 81 हुई

काबुल : अफगानिस्तान के पर्वतीय और सुदूर उत्तरी भाग में विनाशकारी बाढ़ के दो दिन बाद 80 से ज्यादा शव मिले हैं। बगलान प्रांत के गुजरिगा-ई-नूर जिले के पुलिस प्रमुख लेफ्टिनेंट फजल रहमान ने बताया कि शुक्रवार की बाढ़ में मरने वालों की संख्या 54 से बढ़कर 81 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश एवं बाढ़ के कारण विभिन्न गांवों में 850 मकान ध्वस्त हो गए जबकि 1000 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए। हजारों लोग बेघर हो गए तथा उन्हें आश्रय, भोजन-पानी और दवाइयों की बहुत दरकार है।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल मोहम्मद जहीर आजिमी ने बताया कि सेना के हेलीकॉप्टर सुदूर जिले में राहत कार्य में हाथ बंटा रहे हैं। यह जिला प्रांतीय राजधानी पुली खुमरी से महज 140 किलोमीटर दूर है लेकिन विषम भौगोलिक दशा की वजह से स्थलमार्ग से वहां पहुंचने में आठ से नौ घंटे लगते हैं।
(एजेंसी)


First Published: Sunday, June 8, 2014, 17:34

comments powered by Disqus