देवयानी-संगीता रिचर्ड प्रकरण कोई अकेली घटना नहीं

देवयानी-संगीता रिचर्ड प्रकरण कोई अकेली घटना नहीं

न्यूयार्क : भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ नौकरानी द्वारा जालसाजी और कम वेतन का आरोप कोई अकेला या पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी यहां राजनयिकों के लिए काम करने वाली नौकरानियों ने तीन मामलों में अपने नियोक्ताओं के खिलाफ इस प्रकार के आरोप लगाए हैं।

न्यूयार्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में उप वाणिज्य दूत 39 वर्षीय खोबरागड़े को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था और उन पर वीजा जालसाजी और अपनी नौकरानी संगीता रिचर्ड के वेतन तथा रोजगार के बारे में अमेरिकी सरकार को गलत सूचना देने का आरोप लगाया गया है। देवयानी की गिरफ्तारी ने दोनों देशों के बीच एक बड़े राजनयिक विवाद का रूप ले लिया है।

लेकिन इससे पहले भी इस प्रकार के आरोप लगते रहे हैं। हाल ही में भारत के पूर्व महावाणिज्य दूत प्रभु दयाल पर उनकी नौकरानी संतोष भारद्वाज ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि उन्होंने इन आरोपों से पूरी तरह इंकार करते हुए इन्हें पूरी तरह बेबुनियाद बताया था।

इससे पूर्व 2010 में शांति गुरूंग ने संघीय अदालत में मुकदमा दायर कर राजनयिक नीना मल्होत्रा और उनके पति जोगेश के खिलाफ अपहरण, तस्करी और बुरे बर्ताव के आरोप लगाए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 16:53

comments powered by Disqus