Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 00:00
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद धनंजय सिंह की नौकरानी के शरीर पर कुल 28 जख्म पाए गए। सांसद की पत्नी द्वारा अत्यधिक प्रताड़ना के कारण नौकरानी की मौत हो गई। जख्मों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि मृतका राखी के पूरे शरीर पर 28 जख्म थे जिसमें अकेले सिर पर नौ जख्म पाए गए।