देवयानी मामले में झुका अमेरिका, घटना पर जताया खेद

देवयानी मामले में झुका अमेरिका, घटना पर जताया खेद

देवयानी मामले में झुका अमेरिका, घटना पर जताया खेदवाशिंगटन: अमेरिका ने न्यूयार्क में पिछले हफ्ते कथित वीजा धोखाधड़ी के मामले को लेकर गिरफ्तार की गयी भारत की वरिष्ठ राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के मामले को लेकर भारत के साथ बढ़ते राजनयिक विवाद को ठंडा करने की कोशिश करते हुए कहा, ‘यह पृथक मामला हमारे करीबी एवं परस्पर सम्मानपूर्ण संबंधों का सांकेतिक नहीं है।’ भारत ने खोबरागड़े के खिलाफ लगे आरोपों को कड़ाई से चुनौती दी है और उनकी गिरफ्तारी, उन्हें हथकड़ी पहनाने और कपड़े उतारकर ली गयी तलाशी का कड़ा विरोध किया है।

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से बातचीत की और न्यूयार्क में पिछले सप्ताह वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और कपड़े उतरवाकर उनकी तलाशी लेने की घटना पर खेद जताया।

केरी और मेनन के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मेनन से बातचीत में उन्होंने खेद प्रकट किया। साथ ही उन्होंने अपनी चिंता का इजहार किया कि हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण सार्वजनिक मुद्दे को भारत के साथ अपने करीबी और महत्वपूर्ण संबंधों को प्रभावित नहीं करने देना चाहिए।’

वक्तव्य के अनुसार केरी ने मेनन से कहा, ‘देवयानी खोबरागड़े की ही उम्र की दो बेटियों का पिता होने के नाते विदेश मंत्री खोबरागड़े की गिरफ्तारी के बाद घटना के बारे में भारत से जो सुन रहे हैं उससे संवेदनशीलता के साथ सहानुभूति रखते हैं।’ विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘विदेश मंत्री हमारे कानूनों को लागू करने और पीड़ितों की रक्षा करने के महत्व को बेहद गहराई से समझते हैं और अमेरिकी सरकार के भीतर जिम्मेदार पदों पर बैठे सभी अधिकारियों की तरह उम्मीद करते हैं कि हमारे देश में यहां हर कोई कानून का पालन करेगा।’ वक्तव्य के अनुसार केरी ने कहा, ‘यह खासतौर पर महत्वपूर्ण है कि अमेरिका में काम कर रहे विदेशी राजनयिकों को वैसे ही सम्मान और गरिमा प्रदान की जाए जैसा हम विदेश में अपने राजनयिकों के लिए अपेक्षा करते हैं।’

अमेरिकी विधि प्रवर्तन अधिकारियों ने पिछले हफ्ते न्यूयार्क में खोबरागड़े को गिरफ्तार किया था जिसे लेकर भारत में आक्रोश पैदा हुआ और भारत सरकार ने जवाबी कार्रवाई की। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 08:33

comments powered by Disqus