Last Updated: Tuesday, December 31, 2013, 08:22

न्यूयॉर्क : अमेरिका वीजा संबंधी जालसाजी के मामले में आरोपी भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के खिलाफ मुकदमे की प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहा है तथा उसका मामले को वापस लेने का कोई इरादा नहीं है। अमेरिकी सूत्रों ने आज यहां कहा कि अभ्यारोपण से पहले 39 वर्षीय भारतीय राजनयिक के खिलाफ और सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। अभ्यारोपण की समयसीमा 13 जनवरी है।
सूत्रों के अनुसार देवयानी के मामले पर भारत से माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है। बीते 12 दिसंबर को देवयानी की गिरफ्तारी को लेकर भारत सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई थी। भारत सरकार ने देवयानी के खिलाफ मामला वापस लेने तथा राजनयिक के साथ व्यवहार को लेकर अमेरिका से माफी की मांग की है।
सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी सरकार का इरादा देवयानी के खिलाफ मुकदमे को आगे बढ़ाने का है और अभ्यारोपण किया जाएगा। उन्होंने कि भारतीय राजनयिक के मामले में सबकुछ नियम के मुताबिक हुआ और इसके पीछे किसी तरह की दुर्भावना नहीं थी।यह पूछे जाने पर सूत्रों ने ना में जवाब दिया कि क्या उस वक्त देवयानी को पूर्ण राजनयिक छूट मिली हुई थी।
उन्होंने स्वीकार किया कि अगर देवयानी को संयुक्त राष्ट्र के तहत राजनयिक छूट मिल जाती है तो छूट के दौरान उनके खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया नहीं जा सकता अथवा उन्हें अदालत में नहीं लाया जा सकता। सूत्रों ने कहा कि राजनयिक छूट की स्थिति में मामला निलंबित रहेगा, लेकिन इसे खारिज नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र से छूट मिलने के बाद अगर देवयानी भारत लौट जाती हैं और फिर अमेरिका आती हैं तो उन्हें गिरफ्तारी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मामला बरकरार रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 31, 2013, 08:22