`दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में काम किया था स्नोडेन ने`

`दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में काम किया था स्नोडेन ने`

`दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में काम किया था स्नोडेन ने`वाशिंगटन : एनएसए के निगरानी कार्यक्रमों से जुड़ा खुलासा कर ओबामा प्रशासन को दिक्कत में डालने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने ऐसा करने से करीब तीन साल पहले भारत में अमेरिकी दूतावास में काम किया था और दिल्ली में ‘ऐथिकल हैकिंग’ की पढ़ाई की थी।

फॉरेन पॉलिसी पत्रिका में आज आयी एक खबर के अनुसार नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में ‘तकनीकी विशेषज्ञ के तौर पर मदद करने के लिए स्नोडेन राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनएसए) के कांट्रैक्टर के तौर पर भारत आए थे। पत्रिका ने इस घटनाक्रम के बारे में जानकारी रखने वाले एक सूत्र के हवाले से यह खबर दी है।

पत्रिका ने सूत्रों के हवाले से कहा कि स्नोडेन ने छह दिनों तक कोनिग सोल्यूशंस में ऐथिकल हैकिंग और प्रोग्रामिंग की पढ़ाई की। यह संस्थान अमेरिकी दूतावास से छह मील की दूरी पर स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 08:32

comments powered by Disqus