Last Updated: Sunday, January 19, 2014, 09:51

काहिरा : मिस्र में एक राष्ट्रव्यापी जनमत संग्रह में 98. 1 फीसदी लोगों ने देश के नए संविधान को मंजूरी प्रदान कर दी है । इस जनमत संग्रह को सेना प्रमुख जनरल अब्दुल फतह अल सिसी के राष्ट्रपति बनने की संभावनाओं पर मत विभाजन के रूप में भी देखा जा रहा है। द सुप्रीम इलेक्टोरल कमिटी ने आज ऐलान किया कि राष्ट्रीय चार्टर के नए मसौदे को 98. 1 फीसदी लोगों ने मंजूरी दी। अल अहराम ऑनलाइन ने यह जानकारी दी है। नया चार्टर इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समय में पारित किए गए चार्टर का स्थान लेगा। मुर्सी को पिछले साल जुलाई में सेना ने सत्ता से बेदखल कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 19, 2014, 09:49