Last Updated: Friday, May 16, 2014, 10:08
बेरूत : सीरिया और तुर्की से लगी सीमा पर शुक्रवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम 43 लोग मारे गए कई अन्य घायल हो गए। सरकार विरोधी एक मानवाधिकार कार्यकर्ता समूह ने यह जानकारी है। राष्ट्रपति बशर असद की सेनाओं ने देश में पिछले तीन साल से चल रहे गृह युद्ध की गति पर लगाम कसी है। देश में 3 जून को राष्ट्रपति चुनाव होना तय है।
ब्रिटेन में स्थित सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा कि बाब अल सालमेह के पास एक गैराज में हुए विस्फोट में 43 लोग मारे गये और 80 से अधिक घायल हो गये। आब्जर्वेटरी के प्रमुख राम अब्दुर्रहमान ने बताया कि घायलों को तुर्की के अस्पतालों में ले जाया गया । यह समूह जमीनी स्तर पर काम कर रहे अपने कार्यकताओं के नेटवर्क के जरिये सूचनाएं एकत्र करता है।
उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसी आत्मघाती हमलावर ने ही यह विस्फोट किया है। उन्होंने बताया कि घायलो का इलाज तुर्की और सीरिया के अस्पतालों में चल रहा है। मृतकों में पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 16, 2014, 10:08