Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 20:36
बेरूत : सीरिया में विद्रोहियों द्वारा एक चेकप्वाइंट के नीचे खोदी गयी सुरंग में रखे शक्तिशाली बम में विस्फोट होने के कारण कम से कम 30 सैनिकों की मौत हो गयी।
लंदन स्थित एक संगठन ‘सीरियन ऑबजर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ का कहना है, ‘‘देश के करीब 30 सैनिक मारे गए हैं.. मारेत अल-नुमान के पूर्वोत्तर बाहरी क्षेत्र में एक चेकप्वाइंट के नीचे खुदी सुरंग में रखे टनों विस्फोटक में धमाका होने के कारण ऐसा हुआ।’’ संगठन का कहना है कि कल हुए इस बम विस्फोट में जिस सुरंग का इस्तेमाल किया गया है वह करीब 200 मीटर लंबी है।
सीरिया के सबसे बड़े विद्रोही गठबंधन इस्लामिक फ्रंट की ओर से पोस्ट की गयी वीडियो में शक्तिशाली विस्फोट का नजारा दिख रहा है, जिसमें धूल और मलबा कई मीटर उपर उछलते हुए दिख रहे हैं।
संगठन के निदेशक रमी अब्देल रहमान का कहना है कि जिस चेकप्वाइंट को निशाना बनाया गया है वह वादी दीफ सैन्य शिविर का सबसे मजबूत सुरक्षा घेरा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 20:36