नाइजीरिया सुरक्षा मुख्यालय में गोलीबारी में 18 की मौत

नाइजीरिया सुरक्षा मुख्यालय में गोलीबारी में 18 की मौत

अबुजा : राष्ट्रपति भवन के पास नाइजीरिया के सुरक्षा सेवा मुख्यालय में गोलीबारी में सोमवार को 18 लोगों की मौत हो गई। इस घटना को इस्लामी चरमपंथियों द्वारा जेल तोड़ने के प्रयास के तौर पर अंजाम दिया गया माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने आज सुबह दो घंटे तक हुई गोलीबारी के बारे में बताया। सुरक्षा सेवा प्रवक्ता मारिलिन ओगार ने इस घटना को कमतर करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह हिरासत में मौजूद एक व्यक्ति से जुड़ा मामला है जिसने अपनी हथकड़ियों से एक सुरक्षाकर्मी के सिर पर वार किया।

बाद में ओगार ने 18 मौतों की जानकारी दी लेकिन यह नहीं बताया कि इन मौतों में सुरक्षा एजेंट और सैनिक शामिल हैं या नहीं। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 31, 2014, 08:45

comments powered by Disqus