Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 16:42

दुबई : एशियाई विमान के लापता होने की खबर सुनकर भारत के दिवंगत मंत्री मोहन कुमारमंगलम की बेटी बीजिंग पहुंच गई हैं। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि शनिवार को कुआलंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले विमान में कनाडाई नागरिक उनका बेटा और चीनी मूल की उनकी पुत्रवधू भी यात्रा कर रहे थे।
संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाली उमा मुखर्जी कुमारमंगलम की बेटी हैं। कुमारमंगलम इंदिरा गांधी के मंत्रिमंडल में थे। वर्ष 1973 में नई दिल्ली हवाई अड्डे के समीप हुई विमान दुर्घटना में मारे गए 48 लोगों में कुमारमंगलम भी शामिल थे।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह पुष्टि होने के बाद कि लापता हुए विमान एमएच 70 की यात्री सूची में उनके बेटे मुक्तेश मुखर्जी (47) और उनकी पत्नी सिआमाओ बाई (37) के नाम भी शामिल हैं, उमा दुबई से चीन की राजधानी पहुंच गईं। भारतीय मूल के कनाडाई मुक्तेश पेन्सल्वानिया की एक्स कोल इनर्जी एंड रिसोर्सेस के चीन में आपरेशन्स वाइस प्रेसिडेंट हैं। वे अपनी पत्नी के साथ शनिवार को विमान में सवार हुए थे। कुआलालंपुर से उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद विमान वियतनाम तट के समीप लापता हो गया।
उमा और उनके परिवार के लिए मोहन कुमारमंगलम की मौत के बाद चार दशकों में यह दूसरा हादसा है। कुमारमंगलम के बेटे पीआर कुमारमंगलम पीवी नरसिंह राव और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। उनका निधन 2000 में हो गया था। मलेशियाई विमान का अभी तक पता नहीं चल पाया है। विमान की तलाश मंगलवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रही। दुनियाभर की गुप्तचर एजेंसियों ने इस त्रासदी के पीछे आतंकवादियों का हाथ होने से इनकार नहीं किया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 16:42