Last Updated: Friday, March 14, 2014, 08:33

नाइजीरिया: उत्तर-पश्चिम नाइजीरिया के कैटसीना प्रांत में मोटरबाइक पर सवार बंदूकधारियों ने चार गांवों पर हमला कर कम से कम 69 लोगों की हत्या कर दी । इस घटना के बाद क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया है । यह जानकारी एक स्थानीय जनप्रतिनिधि ने दी ।
प्रांत के पुलिस प्रमुख हुर्दी मोहम्मद, जिन्होंने मृतकों की संख्या 30 बतायी। हिंसा को जातीय फुलानी समुदाय के लोगों ने अंजाम दिया । फुलानी समुदाय के लोगों पर कई जानलेवा हमलों के आरोप पहले भी लगते रहे हैं । कैटसीना के जनप्रतिनिधि अब्बास अब्दुल्लाही मिचिका ने बताया कि अब तक 69 शव बरामद किए जा चुके हैं । यह हिंसा सबसे पहले मंगलवार को भड़की थी । (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 08:33