Last Updated: Monday, December 9, 2013, 16:46
दमिश्क : सीरिया में सरकारी बलों और विद्रोहियों के बीच जारी संघर्ष में हिजबुल्ला का एक कमांडर मारा गया। साथ ही एक मानवाधिकार संस्था ने सरकारी बलों पर लेबनान की सीमा के पास भीषण लड़ाई में पांच नागरिकों की हत्या करने का आरोप लगाया। कल सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद नियंत्रित बल लेबनान की सीमा से लगे कालामौन क्षेत्र के विद्रोहियों के कब्जे वाले नाबुक शहर की ओर बढ़े। इस दौरान हुए संघर्ष में हिज्बुल्ला का कमांडर मारा गया।
सीरियाई विपक्ष के एक महत्वपूर्ण सदस्य ने इस बीच कहा कि राष्ट्रीय गठबंधन (नेशनल कोएलिशन) इस महीने के आखिर में जिनीवा शांति सम्मेलन में शामिल होने को लेकर अंतिम फैसला करेगा। यह सम्मेलन 22 जनवरी को तय है जिसका उद्देश्य तीन साल से सीरिया में जारी संघर्ष को खत्म करना है।
हिज्बुल्ला लेबनानी शियाओं का संगठन है जो सुन्नियों के नेतृत्व वाले विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में असद का साथ दे रहा है। लेबनान के सुरक्षा सूत्रों ने हिज्बुल्ला के सैन्य कमांडर अली बज्जी के मारे जाने की पुष्टि की है। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि असद समर्थक बल पिछले दो हफ्तों से नाबुक को घेर रहे थे और गोला बारूद से हमले कर रहे थे। अब इन्होंने शहर के नए इलाकों में कब्जा कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 16:46