Last Updated: Friday, November 22, 2013, 19:40
वारसॉ : फ्रांस को 2015 में होने वाले अगले जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के लिए शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर मेजबान घोषित किया गया। कार्बन उत्सर्जन के कारण वायुमंडल का तापमान बढ़ने के जोखिम से निपटने की संधि को इस सम्मेलन में अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
जलवायु परिवर्तन पर यहां चल रहे शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन पर संधि के लिए संयुक्तराष्ट्र सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) द्वारा फ्रांस को आधिकारिक तौर पर अगला मेजबान घोषित किया गया।
वर्ष 2015 में यह सम्मेलन पेरिस के पास ले बुरगे में 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 19:40