Last Updated: Saturday, October 19, 2013, 12:08
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से बुधवार को मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे। यह बैठक दोनों नेताओं को उर्जा, व्यापार, आर्थिक विकास, क्षेत्रीय स्थिरता और चरमपंथ के मुकाबले जैसे आपसी सहमति के मुद्दों पर सहयोग और अधिक मजबूत करने का अवसर भी देगी।
इसके अलावा व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति उन उपायों पर प्रधानमंत्री शरीफ से बात करने के लिए उत्सुक हैं जो समृद्ध, सुरक्षित और स्थिर पाकिस्तान के साझा हित से जुड़े हैं। व्हाइट हाउस में होने जा रही इस मुलाकात के दौरान उप राष्ट्रपति जो बाइडेन भी मौजूद रहेंगे।
शरीफ कल अमेरिका आ रहे हैं। वाशिंगटन पहुंच कर वह सबसे पहले विदेश मंत्री जॉन केरी से मिलेंगे। इसके बाद केरी कल ही शाम को तीन यूरोपीय देशों के दौरे पर रवाना हो जाएंगे। केरी 20 से 24 अक्तूबर तक लंदन, पेरिस और रोम के दौरे पर रहेंगे। बुधवार को व्हाइट हाउस में शरीफ की ओबामा से मुलाकात के दौरान वह मौजूद नहीं रहेंगे।
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया, ‘केरी अगले सप्ताह के शुरू में दौरे पर रहेंगे लेकिन रविवार को रवाना होने से पहले वह शरीफ तथा उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे।’ इस बीच, कांग्रेस द्वारा नियुक्त एक द्विदलीय संघीय इकाई ने कल राष्ट्रपति ओबामा से अनुरोध किया कि वह शरीफ से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान में चरमपंथ, मजहब की स्वतंत्रता जैसे मुद्दे उठाएं।
अंतरराष्ट्रीय मजहबी स्वतंत्रता के अमेरिकी आयोग के अध्यक्ष रॉबर्ट जॉर्ज ने कहा, ‘हिंसक चरमपंथ से सफलतापूर्वक निपटने के लिए पाकिस्तान को ऐसी पहल सुनिश्चित करनी होगी जिससे हिंसा फैलाने वालों को जेल में बंद किया जाए और ईशनिंदा तथा अहमदी विरोधी कानूनों का हल निकाला जाए ताकि हिंसा पर रोक लग सके।’ जॉर्ज ने कहा कि प्रधानमंत्री पर ठोस कदम उठाने के लिए दबाव बनाया जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 19, 2013, 12:08