Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 18:30
बैंकाक : थाईलैंड के लोकप्रिय बीच शहर पट्टाया में ‘सी वॉक’ के दौरान दिल का दौरान पड़ने से एक भारतीय पर्यटक की मौत हो गई। इस घटना के कारण देश के समुद्री खेलों की सुरक्षा प्रणाली और मानकों पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
पर्यटक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सी-वॉकिंग पर्यटन पर गए इस भारतीय नागरिक की 27 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
सी-वॉकिंग पर्यटकों को कोह-लार्न क्षेत्र में हेलमेट पहनकर समुद्र की तलहटी में चलने और मूंगों तथा समुद्री जीवन को देखने का मौका देता है। इसमें पर्यटक को सिर्फ एक हेलमेट पहनना होता है और उसे ऑक्सीजन की आपूर्ति पानी के बाहर से की जाती है। पट्टाया में सी-वॉकिंग के दौरान मौत की यह पहली घटना नहीं है। 2010 में भी एक भारतीय पर्यटक की मौत हो चुकी है।
खबरों के अनुसार, 2010 और 2014 दोनों ही मामलों में ऑपरेटर ने ग्राहकों (पर्यटकों) और अधिकारियों को बताया है कि डाइवर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है, किसी उपकरण में दिक्कत आने से नहीं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 18:30