ईरान ने सीरिया वार्ता में शामिल होने की बात कही, शर्तों को किया खारिज

ईरान ने सीरिया वार्ता में शामिल होने की बात कही, शर्तों को किया खारिज

तेहरान : ईरान ने इस हफ्ते स्विटजरलैंड में होने वाली सीरियाई शांति वार्ता में बगैर किसी शर्त के शामिल होने की बात कही है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारजीया अफखाम के हवाले से आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने कहा है, आधिकारिक न्योते के आधार पर ईरान इस सम्मेलन में शामिल होगा लेकिन बगैर किसी शर्त के।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने तथाकथित जिनेवा 2 शांति वार्ता में ईरान को आमंत्रित कर एक बहस छेड़ दी है। सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का ईरान एक मुख्य समर्थक है। हालांकि अमेरिका, ब्रिटेन और पेरिस ने इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि ईरान को स्पष्ट होना होगा और यदि वह इसमें शामिल होना चाहता है तो उसे सीरिया की संक्रमणकालीन सरकार के विचार का सार्वजनिक रूप से समर्थन करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 21:26

comments powered by Disqus