Last Updated: Monday, January 20, 2014, 21:26
ईरान ने इस हफ्ते स्विटजरलैंड में होने वाली सीरियाई शांति वार्ता में बगैर किसी शर्त के शामिल होने की बात कही है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारजीया अफखाम के हवाले से आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना ने कहा है, आधिकारिक न्योते के आधार पर ईरान इस सम्मेलन में शामिल होगा लेकिन बगैर किसी शर्त के।