Last Updated: Tuesday, January 21, 2014, 09:18

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में अस्थायी सरकार की मांग का समर्थन करने से ईरान के इंकार करने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने इस हफ्ते होने वाली सीरिया शांति वार्ता में शामिल होने के लिए ईरान को भेजा गया निमंत्रण रद्द कर दिया है।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिरकी ने कहा कि महासचिव बान की मून सीरिया में युद्ध के अंत को लेकर अंतरराष्ट्रीय शक्तियों द्वारा 2012 में अपनाई गई विज्ञप्ति को खारिज करने के ईरान के बयानों से ‘बहुत निराश’ हैं। बान ने बुधवार को स्विट्जरलैंड में होने वाली सीरिया शांति वार्ता में शामिल होने के लिए ईरान को रविवार को निमंत्रण दिया था।
लेकिन सीरियाई विपक्ष ने ईरान के मौजूद होने पर वार्ता में शामिल ना होने की धमकी दी थी और अमेरिका ने ईरान के अस्थायी सरकार की मांग से जुड़ी विज्ञप्ति स्वीकार ना करने पर निमंत्रण रद्द करने की मांग की। संयुक्त राष्ट्र की घोषणा से पहले संयुक्त राष्ट्र में ईरान के दूत मोहम्मद खाजाई ने जून 2012 में जिनीवा में स्वीकार की गयी विज्ञप्ति को अपनी सरकार द्वारा खारिज करने की पुष्टि कर दी।
उन्होंने कहा कि ईरान हमेशा से इस संकट का राजनीतिक हल तलाशने का समर्थक रहा है लेकिन ईरान जिनीवा 2 सम्मेलन में शामिल होने के लिए कोई पूर्व शर्त मंजूर नहीं करता है। ईरान के बैठक से बाहर होने के बाद सीरिया के मुख्य विपक्षी समूह ने जिनीवा 2 शांति वार्ता में शामिल होने की पुष्टि कर दी। सीरियाई राष्ट्रीय गठबंधन ने एक बयान में कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के महासिचव बान की मून द्वारा ईरान को दिया गया निमंत्रण रद्द करने का स्वागत करता है और इस वजह से वार्ता में शामिल होने की पुष्टि करता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 21, 2014, 09:18