ईरान का निरस्त्रीकरण प्रस्ताव अधिक विस्तृत : EU

ईरान का निरस्त्रीकरण प्रस्ताव अधिक विस्तृत : EU

जेनेवा : यूरोपीय संघ की विदेश नीति की शीर्ष अधिकारी कैथरीन एश्टन ने पुष्टि की है कि ईरान द्वारा इसके परमाणु कार्यक्रम को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए पेश की गई योजना पहले से अधिक विस्तृत है। एश्टन ने कहा कि ईरान ने बातचीत के दौरान नई टीम पेश की जिसने जेनेवा में दो दिनों तक चली बैठक में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर पहले की अपेक्षा बेहद विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने ईरान और जी 5 प्लस 1 देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, चीन और जर्मनी) के बीच दो दिनों तक चली बैठक के बाद एक संक्षिप्त प्रेस वार्ता के दौरान यह बात कही। इस समूह के देशों ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी सरकार के प्रतिनिधियों से पहली बार बातचीत की।

एश्टन ने इस बात की भी पुष्टि की कि जेनेवा में सात-आठ नवंबर को भी बैठक होगी लेकिन इससे पहले दोनों पक्षों के परमाणु वैज्ञानिकों एवं आर्थिक प्रतिबंध विशेषज्ञों की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान मतभेदों पर ध्यान दिया जाएगा एवं ईरान के परमाणु कार्यक्रम को शांतिपूर्ण सुनिश्चित करने के लिए व्यवहारिक कदमों को विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बातचीत के सफल होने की स्थिति में अमेरिका और यूरोपीय संघ आर्थिक प्रतिबंध हटाने के लिए तैयार हैं।

इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जारीफ ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बातचीत उनके संबंधों के नए चरण की शुरुआत होगी और यह ईरान और अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी के बीच जारी अनावश्यक संकट को दूर करने में मदद करेगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 17, 2013, 13:56

comments powered by Disqus