इजरायल ने रॉकेट दागे जाने के बाद गाजा पर किया हमला

इजरायल ने रॉकेट दागे जाने के बाद गाजा पर किया हमला

यरुशलम : फलस्तीनी क्षेत्र की ओर से एक रॉकेट दागे जाने के बाद इजरायल के युद्धक विमानों ने आज सुबह गाजा पट्टी पर हमला किया। सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि इजरायल की तरफ एक रॉकेट दागे जाने के जवाब में इस्राइली विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में एक आतंकी ढांचे और उत्तरी गाजा पट्टी में तीन रॉकेट लांचर स्थलों को निशाना बनाया। हमले में गाजा में तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कल देर रात इस्लामी हमास संचालित ठिकाने से दक्षिणी इजरायल पर एक रॉकेट दागा गया। इसमें हालांकि, कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले कल दिन में इजरायली सैनिकों ने उत्तरी गाजा पट्टी में सीमा पर लगी बाड़ के नजदीक एक फलस्तीनी युवक की टांग में गोली मार दी थी। सेना का कहना है कि यह युवक बाड़ को नष्ट कर रहा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 3, 2014, 10:30

comments powered by Disqus